पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। मेरा अधिकार संस्था की ओर से श्री दिगंबर जैन मंदिर अतिशय बड़ा पदमपुरा मंदिर प्रांगण में रक्षा सूत्र बांधकर पेड़ों को बचाने का अभियान का कार्यक्रम शुरुआत की गई। इस अवसर पर पेड़ पर पूजा अर्चना की गई और पर्यावरण संरक्षण के लिए उपस्थित बच्चे युवाओं ने मिलकर पर्यावरण को हरा भरा रखने का संकल्प लिया। संयोजक सुनील जैन ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण के बिना जीवन संभव नहीं है। वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़ पौधों का अहम योगदान है। इस मौके पर पुरुषोत्तम पायवाल, मोहन पायवाल, ओम प्रकाश पायवाल, राजकुमार आदि मौजूद रहे।