महाराणा प्रताप की 485 वी जयंती मनाई

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। महाराणा प्रताप की 485वी जयंती जय भारत जन चेतना मंच द्वारा आमेर रोड स्थित कार्यालय पर महाराणा प्रताप की जयंती मनाई। इस अवसर पर डॉक्टर विद्या ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर दी प्रज्वलित किया मंच अध्यक्ष विक्रम सिंह तंवर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा महाराणा प्रताप ने मुगलों के अधीनता को स्वीकार नहीं किया। उन्होंने घास की रोटी खाना और पहाड़ों में रहना स्वीकार किया प्रताप में मातृभूमि प्रेम कूट-कूट कर भरा था हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर डॉक्टर अमरचंद कुमावत विनोद नेगी आशीष शर्मा संदीप शर्मा सुनील वर्मा डॉ धर्मवीर विद्यार्थी गिरधारी लाल शर्मा तरुण पांचाल आदि कार्यकर्ताओं ने प्रताप के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने याद किया।