418 शहीदी पर्व पे गुरुद्वारे में लगा दीवान और छबील की सेवा

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। सीकर के पोलोग्राउंग गुरूदारे में शहीदी दिवस पे आयोजन किए गए। गुरुदारे से अध्यक्ष डॉक्टर सतीश अरोड़ा ने बताया की शहीदी दिवस पे राहगीरों के लिए ठंडे और प्रसाद की सेवा दी गई। स्त्री सत्संग ने सुबह 9 बजे सुखमणि साहब का पाठ किया और अरदास करके पूरे दिन राहगीरों को ठंडा और प्रसाद की सेवा दी गई। हेड ग्रंथि ज्ञानी बलविंदर सिंह ने बताया की आज सिखों के पांचवे गुरु श्री गुरु अर्जुन देव महाराज जी का शहीदी पर्व पूरी दुनिया में बड़ी हर्ष उल्लास से मनाया गया वैसे ही सीकर की संगत की द्वारा भी यह शहीदी पर्व मनाया गया 418 शहीदी पर्व आज था जो कि पूरे सिख समाज और गुरु नानक नाम लेवा संगतों की तरफ से मनाया गया। सीकर में भी संगतों द्वारा लंगर चलाए गए और ठंडा-मीठे जल की छबील लगाई गई इस आयोजन में सभी संगत ने बढ़-कर के हिस्सा लिया और सेवा करके गुरु साहब की खुशियां प्राप्त करी। इस आयोजन में सुरेंद्र त्रिहन मुकेश मेहता दिलीप अरोरा दीपक अरोड़ा धीरज तनेजा महेंद्र छाबड़ा भारत सेठी अक्षित कालरा परविंदर कौर सिमरन कौर कोमल लता छाबड़ा साधना सेठी नीलम सेठी सीमा सेठी और समस्त संगत ने सेवाए दी।