मुस्लिम स्कूल रोज़गार मेले में 1500 ने दिए इंटरव्यू


www.daylife.page 

जयपुर। अंजुमन तालीमुल मुस्लेमिन मुस्लिम स्कूल परिसर में यूनाइटेड मुस्लिम ऐड द्वारा  रोज़गार मेले का आयोजन किया गया जिसमें 30 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस रोज़गार मेले में बेरोज़गार युवाओं एवं युवतियों का प्लेसमेंट किया गया। 

जॉब फेयर डायरेक्टर मुहम्मद शहज़ाद ने बताया के इस मेले में 1500 के क़रीब बेरोज़गार युवाओं एवं युवतियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए, जिन्होंने अलग-अलग कंपनियों में जॉब हेतु साक्षात्कार दिये। यूनाइटेड मुस्लिम ऐड के सेक्रेटरी एडवोकेट मुजाहिद अख़्तर ने बताया कि ये दूसरा मेगा जॉब फेयर यूनाइटेड मुस्लिम ऐड द्वारा लगाया गया है जिसका समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे रहा जिसमें लगभग 1500 ने साक्षात्कार दिये जिसमें मौके पर तक़रीबन 250 कैंडिडेट को जॉब का ऑफर लेटर प्राप्त हुआ। 

यूनाइटेड मुस्लिम ऐड के सदर मुफ़्ती ज़हीर अहमद क़ासमी ने बताया इस जॉब फेयर में कई नामी कंपनी के HR मोजूद रहे जिनमे मुख्यतया वोडाफ़ोन, रिलायंस जिओ, सीआइआई, पुखराज हेल्थ केयर, सी वाय फ्यूचर, प्लांट सोशल कंसलटेंट, यशश्वी ग्रुप, ब्रेन टेक एजुकेशन, करियर मार्ट, पी वी आर आइनॉक्स, होटल इंडस्ट्री और फ़ार्मा कंपनी रही। 

मेगा फेयर में भीषण गर्मी के देखते हुए आने वाले सभी युवाओं और उनके परिजन के लिए बैठने की एवं ठंडे पानी का इंतज़ाम किया गया। इस मौके पर अंजुमन तालीमूल के अध्यक्ष असग़र अली एडवोकेट, सेक्रेटरी शब्बीर ख़ान, यूनाइटेड मुस्लिम ऐड के फाउंडर नईम रब्बानी, मुहम्मद नाज़िमुद्दीन, नईम कुरैशी, विधायक रफ़ीक़ ख़ान भी मौजूद रहे।