राष्ट्रीय लोक अदालत एवं डोर स्टेप काउंसलिंग 13 जुलाई को

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

दुनि/टोंक। दूनी राज्य सेवा विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुपालन में तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष एवं न्यायाधीश श्रीमती अनीशा शर्मा ने राष्ट्रीय लोक अदालत एवं डोर स्टेट काउंसिल के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर दिशा निर्देश दिए। तालुका सचिव बृजमोहन शर्मा ने बताया कि 13 जुलाई 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। 

बैठक के दौरान न्यायाधीश ने बताया कि लोक अदालत की तैयारी के दौरान 19 व 20 जून को विशेष डोर स्टेप काउंसलिंग का आयोजन रखा गया है। मीटिंग के दौरान उपस्थित उपखण्ड कार्यालय, पंचायत समिति, नगरपालिका, तहसील कार्यालय, चिकित्सा विभाग के अधिकारीगण को आमजन को सरकारी योजनाओं यथा राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड बनवाने तथा चिकित्सा आदि सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया गया। बैंक, जलदाय विभाग, विद्युत विभाग, टेलिफोन के अधिकारीगण को आमजन के खाते खोलने एवं वसूली हेतु लंबित खातों में प्रिलिटिगेशन प्रकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। थानाधिकारी देवली को लोक अदालत हेतु जारी नोटिसों की तामिल सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। 

बैठक के दौरान विरेन्द्र शक्तावत तहसीलदार, राजकुमार नायक थानाधिकारी, पवन कुमार शर्मा अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका, डॉ जगदीश मीणा ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, हीना वैद्य जेईएन जलदाय विभाग, डीके जैन एईएन विद्युत विभाग, शिवजी सिंह मीना अतिरिक्त बीडीओ, अमरनाथ मीणा शाखा प्रबन्धक बैंक ऑफ बडौदा, शिशिरंजन शाखा प्रबन्धक इण्डियन ओवरसीज बैंक, अनुराग चतुर्वेदी प्रबन्धक राजस्थान ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक, विजय सिंह मीना सहायक शाखा प्रबन्धक कैनरा बैंक, रिंकेश शर्मा जेटीओ बीएसएनएल देवली उपस्थित रहे।