खाद्य सुरक्षा विभाग ने सभी राशन डीलरों को दिए निर्देश

फर्जीवाड़ा रोकने के लिए अब होगी ई-केवाईसी 

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। प्रदेश में राशन गेहूं वितरण में गड़बडियों की शिकायतें मिलने के बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाए है। प्रदेश की सभी उचित मूल्यों की दुकानों पर खाद्य सुरक्षा के पात्र लाभार्थियों की ई-केवाईसी करवाई जाएगी। यह ई-केवाईसी उचित मूल्य की दुकान पर परिवार के सभी सदस्यों को आधार या राशन कार्ड लेकर जाने पर की जाएगी। इस प्रक्रिया के माध्यम से वास्तविक लाभार्थियों की संख्या का पता चल सकेगा। विभाग की ओर से जारी प्रदेश के सभी जिला रसद अधिकारियों को इस संबंध में सूचना जारी कर दी गई है। ई-केवाईसी आगामी 30 जून तक अनिवार्य रूप से करवाई जाएगी। ई-केवाईसी उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा अलर्ट पोस मशीन के माध्यम से की जाएंगी। 

फर्जीवाडे पर लग पाएगी रोक : गेहूं व अन्य सामग्री के वितरण के वक्त गडबडियों के शिकायत के बाद अब विभाग की ओर से वितरण में फर्जीवाड़े को रोकने के उद्देश्य से ई-केवीईसी सिस्टम की ओर कदम बढ़ाए है। विभाग अब उचित मूल्य के दुकानदारों के माध्यम से जिलें में पात्र लाभार्थियों के परिवार के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी करके देखगा की वास्तव में कितने लोग है जो कि पात्र है जिनको लाभ मिल रहा है। फर्जीवाड़े की जानकारी के बाद विभाग राशन कार्ड से नाम भी कट कर सकता है। ई केवाईसी के लिए आधार, व राशन कार्ड साथ ले जाना जरूरी होगा। प्रदेश में गेहूं वितरण में शिकायत के बाद विभाग की ओर से जारी आदेशानुसार 30 जून तक सभी जिला रसद अधिकारियों को ई-केवाईसी करवाने के लिए निर्देश जारी किए गए है। यह ई-केवाईसी उचित मूल्य के दुकानदारों के माध्यम से करवाएगा। जिसके लिए उपभोक्ता अपना आधार कार्ड व राशन कार्ड साथ ले जा कर करवा सकेगा। राशन कार्ड में जुडे सभी सदस्यों की ई-केवाईसी करवाना जरूरी होगी।