बेशकीमती जमीन पर कब्जा कुंभकर्ण की नींद सो रहा है प्रशासन

www.daylife.page  

पीपलू/टोंक। उप तहसील मुख्यालय पर घाणा चौराहे के समीप लाखों रुपए की बेशकीमती जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पिछले कार्यकाल में सरपंच स्वर्गीय छीतर सिंह राजावत ने गरीब ग्रामीणों को आवास के लिए घाणा चौराहे पर खाली जमीन को ग्रामीणों को आवास के लिए पट्टा बनाकर दिया गया था। ताकि गरीब परिवार निवास कर सकें। उस के बाद ग्राम पंचायत रानोली ने इस जगह को सरकारी जमीन बता कर कब्जा कर लिया गया था। जिससे कहीं गरीब परिवार का आशियाना छिन लिया गया। फिर भी प्रशासन इतना बड़ा लापरवाह हो रहा है कि इस जगह पर जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। 

ग्रामीणों का कहना है कि दबंग लोगों कि ओर से कब्जा किया जा रहा है। जबकि ग्राम पंचायत रानोली द्वारा इस जगह को सार्वजनिक रूप से बस स्टैंड घोषित कर दिया गया है। पर प्रशासन की तरह से आज तक इस लाखों रुपए की बेशकीमती जमीन का कोई उपयोग नहीं किया जा रहा है। रानोली उप तहसील मुख्यालय होने पर भी एक बस स्टैंड का निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है। इस सम्बंध में इनका कहना मेरी जानकारी में नहीं है मेने अभी कार्यभार संभाल है। अगर अवैध रूप से कब्जा हो रहा है तो जल्दी ही निराकरण किया जाएगा।