मुख्य सचिव से मिले शाहपुरा विधायक मनीष यादव

पेयजल, बिजली, अस्पताल सहित विभिन्न समस्याओं से करवाया अवगत

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल और बिजली कटौती की विकट समस्या को लेकर शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने आज मुख्य सचिव सुधांश पंत से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से करवाया अवगत। विधायक ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना में भारी अव्यवस्था के कारण कार्य की स्थिति बहुत दयनीय है, जिस कारण पानी की किल्लत को लेकर आमजन बेहद परेशान है।                    विधायक मनीष यादव ने पंचायत समिति की साधारण सभा में जनस्वास्थय एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को पेयजल सम्बन्धी समस्याओं के सम्बन्ध में पूर्व तैयारी हेतु अवगत करवाया था, साथ ही विधायक ने जिला कलक्टर जयपुर ग्रामीण को भी इस संदर्भ में अवगत करवाया था। विधायक मनीष यादव ने मुख्य सचिव को पत्र में अस्पताल, ग़रीब, मध्यम वर्ग, किसान और मजदूरों की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया।विधायक ने कहा कि इस भीषण गर्मी में हीटस्ट्रोक के मरीजो की संख्या बढ़ने से क्षेत्रीय अस्पतालों के आईपीडी में लगभग 250 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है। विधायक ने मुख्य सचिव से कहा है कि जल्द से जल्द इन समस्याओं पर ध्यान देते हुए समाधान करवाया जाए।