धानोता पंचायत भवन में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए
जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। भीषण गर्मी को देखते हुए ग्राम पंचायत धानोता पंचायत भवन में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए। इस दौरान ओम चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायती राज पूर्ण ब्रह्म समाज धानोता अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ग्राम पंचायत ईमित्र संचालक रणजीत दूंन गोपाल प्रसाद, विकास शर्मा हनुमान जी यादव मौजूद थे।                  ओम चौधरी ने कहा की शास्त्रों में बेजुबान जानवरों की सेवा करने के लिए कहा गया है इसका भी अपना धार्मिक महत्व है साथ ही पशुओं और पक्षियों की सेवा करने से मन को काफी सुकून मिलता है। उन्होंने कहा कि गर्मियों का मौसम मानव के साथ-साथ पशु पक्षियों के लिए भी बहुत कष्टप्रद होता है गर्मी ने पशु पक्षियों को चपेट में लेना शुरू कर दिया है। 

पशु पक्षियों को जिंदा रहने के लिए हर रोज पानी की जरूरत होती है गर्मियों में हर साल सैकड़ो  पक्षी और आवारा पशु पानी की कमी से मर जाते हैं तेजी से कम होते जल स्रोत और पेड़ों की कमी से इन बेजुबानों की स्थिति विकट हो गई है। गर्मियों में पक्षियों को भी प्यास अधिक लगती है। जबकि पानी की उपलब्धता काम हो जाती है गर्मी की तपन के साथ बेजुबान जानवरों को परेशानी बढ़ जाती है। एक जमाना था जब देश भर में पानी के प्राकृतिक स्रोत मौजूद थे मगर आज पानी के प्राकृतिक स्रोत न होने के बराबर है जो बचे भी है उनका पानी पीने योग्य नहीं है। ऐसे में आप तो घर में साफ पानी की व्यवस्था कर लेते हैं। मगर जानवरों और पक्षियों को इतने गंदे पानी के स्रोतों से प्यास बुझानी पड़ती है जिससे इनका फायदा कम होता है बल्कि यह बीमार हो जाते हैं।