नर सेवा को नारायण सेवा मानकर युवा वर्ग आगे आए
जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। नर सेवा को नारायण सेवा मानकर जनता के हितों के लिए युवा वर्ग आगे आए, जगदीश मीणा प्रदेश अध्यक्ष चंद्र भगवान जन कल्याण संस्थान राजस्थान मनोहरपुर कस्बे के शिव मंदिर शिव कॉलोनी में आयोजित कार्यकर्ताओं की मीटिंग में जगदीश मीणा ने यह बात कही 21 को चंद्र भगवान जन कल्याण संस्थान द्वारा स्वर्गीय श्रीमती प्रभाती देवी एवं व भगवान सहाय मीणा की स्मृति में एक विशाल मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन निम्स हॉस्पिटल के सहयोग से होटल चंद्र महल बस स्टैंड पांवटा में किया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर जमवा रामगढ़, शाहपुरा एवं आमेर एवं विराट नगर के कार्यकर्ताओं की मीटिंग का आयोजन किया गया था। 

कार्यक्रम का संचालन दीपक मालाकार ने किया कार्यक्रम में धन्यवाद भाषण कांग्रेस नेता मुकेश मीणा ने किया।  इस मौके पर अशोक शर्मा ने संस्थान के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि चंद्र भगवान जन कल्याण संस्थान द्वारा विगत 15 वर्ष में 30000 लोगों को चिकित्सा सुविधा एवं 10000 यूनिट रक्त संग्रहण कर जनहित में हुई है।  आने वाले वक्त में यह संस्थान पूरे प्रदेश के सभी जिलों में मेडिकल चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर करेगा।  कार्यक्रम में अध्यक्षता भागीरथमल शर्मा ने की एवं राकेश शर्मा चारणवास एवं बनवारी टांग ढोला एवं सरपंच मुकेश सैनी रहे।