वरुण कुमार को मिली पीएचडी उपाधि

जाफर लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। रा.उ.मा.वि. हनुतपुरा,शाहपुरा में व्याख्याता (भूगोल) पद पर सेवारत शिक्षक वरुण कुमार को राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर के भूगोल विभाग द्वारा PHD की उपाधि प्रदान की गयी है। इन्हें यह उपाधि पर्यावरण अवनयन की समस्या पर शोध करने बाबत दी गयी है। इनका कहना है कि मनुष्य अपने तात्कालिक लाभों के लालच में पर्यावरण की उपेक्षा करके, स्वयं को संकट में डाल रहा है। वरूण कुमार ने अपना शोध कार्य डाॅ.राजबाला साईवाल के कुशल निर्देशन में पूर्ण किया है। गौरतलब है कि वरुण कुमार सौन्थली, गुढा़-गौडजी, जिला-झुन्झुनू के मूल निवासी हैं।