जमाअत की कर्बला इकाई की ओर से ईद मिलन समारोह


www.daylife.page 

जयपुर। जमाअत ए इस्लामी हिन्द, कर्बला इकाई की ओर से ईद मिलन समारोह का आयोजन आमेर रोड़ स्थित एक रेस्टोरेंट में किया गया जिसमें सभी धर्मों के धर्माचार्यों, समाज सेवियों, मीडिया कर्मियों, चिन्तक, लेखक व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। 

उद्घाटन भाषण में शहर संयोजक मुहम्मद इमरान ने तमाम इंसानों को ईश्वर के लिए एकजुट होकर काम करने पर बल दिया ताकि दुनिया में अमन और शांति कायम हो सके।

इस अवसर पर स्नेहलता ने मानव एकता पर विचार विमर्श किया और देश में मौजूद  विभिन्नता पर बात करते हुए देश में नफरती माहौल को खत्म करने की अपील करी। इसके लिए उन्होंने मिलजुलकर एक साथ रहते हुए देश को आगे बढ़ाने पर बल दिया।

शारिक पठान, अध्यक्ष, जमाअत ए इस्लामी हिन्द, कर्बला ने युवाओं में बढ़ रही नशे की लत और दीगर बुराईयों पर बात करते हुए उनका बेहतर हल निकालने पर बल दिया और सुझाव दिया कि एक ऐसी कमेटी बने जो सभी के बच्चो और नौजवानों को सही रास्ता दिखा सके और उनकी रहनुमाई कर सके।

रुबीना अबरार, सेक्रेट्री, जमात ए इस्लामी हिन्द, राजस्थान ने सभी से आह्वान किया कि हम सब को मिल जुल कर रहना चाहिए और नफरत के माहौल को खत्म करने पर काम करना होगा उन्होंने  कहा कि  एक कमेटी हर जगह हो जिसमे सभी धर्म और बिरादरियों के लोगो की नुमाइंदगी हो और हमारे आस पास के माहौल में अमन और शांति कायम करने में उनका सहयोग हो।

मौलाना फरमान नदवी साहब, इस्लामिक स्कॉलर ह उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि कि जिस किसी इंसान ने एक इंसान का बिना वजह कत्ल किया मानों उसने सभी इन्सानों का कत्ल किया।और जिसने एक इंसान की जान बचाई मानों उसने पूरी इंसानियत की जान बचाई।

अब्दुल हमीद ने आपसी भाई-चारे की बात कही और ऐसे कार्यक्रम हमेशा होने चाहिए। अनिल शर्मा ने पूरी दुनिया को वशु देव कुटुम्ब की संज्ञा देते हुए आपसी भाई-चारे की बात कही।

आखिर में जमाअत ए इस्लामी हिन्द, राजस्थान के अध्यक्ष मुहम्मद नजीमुद्दीन ने सभी वक्ताओं की बातों की समर्थन करते हुए कहा कि देश में नफ़रत बांटने वाले चंद लोग ही है जो देश के माहौल को अपने फायदे के लिए खराब करना चाहते है।

आगे उन्होंने कहा कि ऐसे लोगो से हम सब को सावधान रहना होगा और साम्प्रदायिक ताकतों से समाज की रक्षा करनी। उसके लिए उन्होंने हर मुहल्ले/कस्बे/शहर/जिलों सभी में मिली जुली कमेटिया बने जो मुल्क के अंदर सद्भावना बनाए रखे और नफरती माहौल खत्म करने के लिए आह्वान किया।

ईद मिलन पर सवाइयों की खीर का अल्प हार का भी आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लियाlविनोद भारद्वाज, अभिषेक, इंजीनीयर रमज़ान यूसुफ़, अबरार अहमद, सेक्रेट्री जमाअत ए इस्लामी हिन्द, राजस्थान मुहम्मद फैज़ान अध्यक्ष यूथ फ़ोरम भी शामिल रहे। (PR)