मनोहरपुर के कई मौहल्लों में पानी की किल्लत से मचा हाहाकार

पानी सप्लायर आनंद को हटाने की मांग की

जाफर लोहानी                   

www.daylife.page  

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के शांति नगर मोहल्ले में करीब 8 व 15 दिन से पानी की सप्लाई नहीं दी जा रही है। जिसके कारण आए दिन पानी की किल्लत को लेकर मोहल्ला में हाहाकार मची होई है। ऐसे में आग उगलने वाली भीषण गर्मी से लोगो का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इस भीषण गर्मी में लोगो को पानी की ज्यादा आवश्यकता रहती है। ऐसे में शांति नगर निवासी ग्रामीणों ने बुधवार को पानी की किल्लत से परेशान होकर जलदीवाद कार्यालय में पहुंचे और वहां जमकर विरोध प्रदर्शन किया और मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।और उन्होंने बताया कि लोग अपने कामकाज को छोड़कर पानी आने के इंतजार में ही बैठे रहते हैं।जिससे उनको रोजाना अपने काम की छुट्टी करनी पड़ रही है।

और उन्होंने बताया कि पानी सप्लायर आनंद जो की मनमानी करते हुए। अपने चहेतो को रुपए लेकर  पानी की सप्लाई पूरी देने व उनके कहने पर सप्लाई चालू  करने का लोगो ने आरोप भी लगाया है। लोगो ने कहा की हमे मोटर खराब होने की बात कहकर ढोंग करता है और बाकी अपने खास लोगो के लिए सप्लाई चालू कर देता है।जिससे लोगों में काफी रोष व्याप्त है उन्होंने पानी सप्लायर आनंद को हटाने की मांग भी की है। ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता सहित कर्मचारियों को भी अवगत करवाया था।इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया।

इस को लेकर बलदेव खाटूमरिया, मुरली खाटूमरिय, सीताराम रैगर, ताराचंद पार्षद, लालचंद रैगर, कमलेश रैगर, भागीरथ रैगर, रामप्रसाद रैगर, रामेश्वर रैगर, सुवालाल रैगर, प्रवीन असवाल, गोपाल सैनी, छीतर बुनकर, बाबूलाल खातिमारिया, महेश, अशोक, रामवतार रैगर, गोदाराम रैगर, रिछपाल रैगर, बनवारी ने जमकर विरोध प्रदर्शन कर मुर्दाबाद के नारे लगाए।

क्या कहते हैं जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता 

कनिष्ठ अभियंता का कहना है कि यह पानी सप्लाई को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं इनकी सप्लाई जल्द ही चालू करवा दी जाएगी।