तीर्थ स्थल पर भारी वाहनों की आवाजाही रोकने की मांग

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। देवयानी सरोवर पर भारी वाहनों (बजरी व मुर्ड के भरे हुये डम्पर व रोडवेज की बसों) की आवाजाही बंद करने की मांग को लेकर देवयानी विकास समिति की तरफ से उपखंड अधिकारी को अभ्यावेदन सौंपा गया। पहले भी इस संदर्भ में प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन कोई अपेक्षित कार्रवाई नहीं की गई। 

इसी क्रम में तहसीलदार की ओर 14 जुलाई को रिपोर्ट में रिपोर्ट में बताया गया था कि देवयानी सरोवर परिक्रमा मार्ग है, यहाँ पर हजारों की  संख्या में श्रृद्धालुओं वृद्ध महिला व बच्चों की आवाजाही रहती है, भारी वाहनों की वजह से जान माल का खतरा हो सकता है। आमजन व संस्थाओं द्वारा अनेक दफा समस्या का निस्तारण करवाए जाने हेतु लिखा जा चुका है। ज्ञापन देने वालों में विजय प्रजापति, हरिदास शर्मा, सर्वेश शुक्ला, गोपाल टाक, विकास शर्मा, बबलू शर्मा, योगेश शुक्ला की मौजूदगी रही।