ढाणी अंता वाला में भोमिया जी महाराज का मेला भरा
जाफर लोहानी 

www.daylife.page                                   

मनोहरपुर (जयपुर)। ढाणी अंता वाला में भोमिया जी महाराज का मेला लगा जिसमें हिंदू मुस्लिम भक्तो ने शिरकत की। समाज सेवी गोपाल लाल यादव ने बताया कि मंदिर परिसर को आकर्षक व मन मोहक विद्युत सजावट से सजाया गया, रात्रि में भजन गायकों द्वारा एक से बढ़कर एक भजन गाकर भक्तो को मंत्रमुग्ध कर दिया व कर्णप्रीय भजनों के माध्यम से भोमिया जी महाराज की मान मनुहार की। आसपास व दूर दराज की महिला व पुरुष ने भंडारे में शिरकत करके पंगत प्रसादी ली।  

इस अवसर पर कानाराम जड़वाल नारायण जड़वाल रामचंद्र जड़वाल छीत्तर मल यादव मोहनलाल कृष्ण कुमार रामू टाटला साधुराम मालीराम मुरली दांतला पूर्व फोजि सुरेश सिंह पावटा आदि उपस्तिथ थे।