www.daylife.page
सांभरझील। दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में सांभर में इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी। स्नेहा ढाका ने 94 व मान्या अग्रवाल ने 93. 60 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने माता-पिता, गुरुजनों व स्कूल का मान बढ़ाया। आज जैसे दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम आया तो परीक्षा परिणाम अपने अनुकूल पाकर उनके परिवार जनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और दोनों बेटियों को उनके परिजन व परिचितों ने बधाई देना शुरू कर दिया।
बता दें कि दोनों छात्राएं दरबार उच्च माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में पढ़ती है। उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में कुल 43 परीक्षार्थी में से 42 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इनमें से 23 विधार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। प्रधानाचार्य टीसी मालाकार ने परीक्षा परिणाम का श्रेय विद्यार्थियों व शिक्षकों को दिया है ।