www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा के देवन तिराहा मुख्य स्टैंड पर रविवार को एयू बैंक द्वारा आर ओ युक्त वाटर कूलर लगाया गया।
सेवानिवृत अध्यापक भगवान सहाय देवेंदा ने कहा कि इस वाटर कूलर से व्यापारी लोगों और राहगीरों को गर्मी के मौसम में ठंडा और फिल्टर पानी मिलेगा। पूर्व पार्षद पुरण मल सामोता ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही हमने व्यापारियों के साथ एयू बैंक के स्वदेश बैंकिंग हैड सुल्तान सिंह पलसानिया से वाटर कूलर लगाने के लिए निवेदन किया था उस आग्रह को स्वीकार करते हुए एयू बैंक टीम ने आज वाटर कूलर लगाया है। इससे लगभग 2000 लोगों को प्रतिदिन फायदा मिलेगा।
इस दौरान एयू बैंक के रीजनल हैड कुंदन सिंह, सेवानिवृत वैध महावीर प्रसाद शर्मा, हरलाल रोलानिया, कमलेश मंडोलिया, रामसिंह रोलानिया, कानाराम यादव एवं मुकेश बिजारनिया आदि मौजूद रहे। व्यापार मंडल द्वारा एयू बैंक और पलसानिया का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।