अरशद शाहीन
www.daylife.page
पीपलू/टोंक। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनवाड़ा में 15 दिवसीय समाज सेवा शिविर के दूसरे दिन विद्यार्थियों ने स्कूल परिसर की साफ सफाइ करते हुए पेड़ पौधों की देखभाल कर पानी पिलाया। साथ ही पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की। विद्यार्थी गर्मी को देखते हुए ग्रामीणों को भी अपने अपने घरों पर पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था को लेकर प्रेरित कर रहे हैं। इस दौरान बनवाड़ा में शिविराधिपति पन्नालाल रैगर ने विद्यार्थियों को समाज सेवा के महत्व पर जानकारी प्रदान की। इस दौरान बनवाड़ा में शिविर प्रभारी रमेशचंद माली, अजुर्नलाल चौधरी, दलप्रभारी वीरेन्द्रसिंह शेखावत ने विद्यार्थियों को योग, व्यायाम प्रदर्शन करवाया।