कृष्णा स्कूल के ललित यादव ने रचा इतिहास
जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के जुगल जी का मोहल्ला स्थित श्री कृष्ण विद्या मंदिर सी. सैकंडरी स्कूल के होनहार छात्र ने रचा इतिहास जिले में टॉप पर आया।

श्री कृष्णा विद्या मंदिर स्कूल शनिवार को निदेशक डॉ.राजेंद्र यादव के मुख्य आतिथ्य में 12th बोर्ड परीक्षा में टाॅपर रहे मेधावी विद्यार्थियों का शनिवार को सम्मान समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों का साफा बांधकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान स्कूल के निदेशक डॉ. राजेंद्र ने बताया की छात्र ललित यादव एक गरीब परिवार से हैं। ललित यादव के पिता पेट्रोल पंप पर सेल्समैन का कार्यरत हैं।ओर माता ग्रहणी है। ऐसे में छात्र ललित यादव ने उच्च अंक प्राप्त व जिले में टॉपर कर माता पिता के सपने को साकार किया है।

इस दौरान डॉ. राजेंद्र यादव ने जिला जयपुर ग्रामीण के कला वर्ग में टॉप रहे ललित यादव (97.80%) से जब पूछा की उसने इतिहास रच दिया तो ललित ने कहा कि उसे पूरा विश्वास था की वह जिले को टॉप करूंगा। इस बात पर समस्त विद्यार्थियों ने लंबे समय तक करतल ध्वनि के साथ ललित का हौसला बुलंद किया। वही सचिव रामकिशन यादव तथा प्रिंसिपल एम एल ने मेधावी विद्यार्थियों के मेधावीपन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यालय के कोहिनूर बच्चे कोहिनूर परिणाम लाकर मां-बाप का मान बढ़ाते हैं।इस दौरान शेरसिंह तथा विनोद ने विद्यालय की स्थापना से लेकर वर्तमान सत्र तक विभिन्न विभागों में सफल हुए विद्यार्थियों की सूची बताते हुए मेधावी विद्यार्थियों को भी सफल बच्चों की कड़ी में जुड़ने के लिए  प्रेरित किया।

इस अवसर पर संरक्षण रामकरण बाडीगर, कमलेश यादव, विनोद नायक, बाबूलाल यादव, मुनाफ खान, राकेश कड़वास, गोपाल अग्रवाल,राजेंद्र कुलदीप, अशोक प्रजापति, शिवदान जींजवाडि़या, कपिल कुमावत, संजय कुमावत, रोहिताश बराला, प्रकाश शेखावत, विकास कुमावत, विकास यादव, सर्वेश शुक्ला, यतिश चौधरी, राकेश यादव, सुमेर यादव,सीताराम बुनकर, विनोद गुप्ता, रवि शर्मा, सुरेश यादव, राजेश शर्मा, पुरुषोत्तम सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।