www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर उमेशचंद्र दत्ता (IPS) तथा श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह (IPS) जिला जयपुर ग्रामीण द्वारा वांच्छित / फरार अपराधियो की धरपकड व गिरफ्तारी हेतु प्राप्त निर्देशो की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद (RPS) एवं वृताधिकारी वृत शाहपुरा उमेश निठारवाल (RPS) के सुपर विजन में राजेन्द्र कुमार पु.नि थानाधिकारी मनोहरपुर के नेतृत्व मे पुलिस थाना मनोहरपुर की विशेष टीम का गठन किया जाकर निम्न कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि दिनांक 11 फरवरी को सुरेश कुमार गुर्जर पुत्र बाबुलाल गुर्जर उम्र 28 वर्ष निवासी पापडा की ढाणी मनोहरपुर थाना मनोहरपुर ने रिपोर्ट पेश की कि उसका भाई राजेश गुर्जर पुत्र बाबूलाल गुर्जर, निवासी-पापडा की ढाणी, मनोहरपुर दिनांक 18 जनवरी 2024 को मोटर साईकिल से बिशनगढ मोड मनोहरपुर से घर जा रहा था तब उसके पिछे आरोपी अपनी एक्स. यू. वी. कार व मोटर साईकिल से उसके भाई का पिछा कर कार मे डालकर ले गये व उसके साथ लाठी व सरियों से मारपीट की तथा तेजाब डालकर उसको जान से मारने का प्रयास किया तेजाब डालने के बाद उसका भाई बेहोश हो गया, जिससे उक्त लोग उसके भाई को मरा हुआ मानकर वही पटक भाग गये जिस पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की गई।
इस दौरान प्रकरण में मुस्तगीस के भाई राजेश पुत्र बाबूलाल के गुप्तांगों के उपर तेजाब डालकर जलाने वाले अपराधी राजेश गुर्जर पुत्र सीताराम जाति गुर्जर उम्र 23 साल निवासी ढाणी पापडा की व कल्याण सहाय पुत्र मन्नाराम जाति गुर्जर उम्र 45 साल निवासी ढाणी पापडा की थाना मनोहरपुर को पूर्व में गिरफतार किया जा चुका है। एंव वही प्रकरण में शेष अभियुक्त हसंराज गूर्जर व मदनलाल गूर्जर के ऊपर 2-2 हजार रूपये का ईनाम की घोषणा की गई थी उक्त दोनो अभियुक्त करीब 02 माह से अधिक समय से प्रकरण में गिरफतारी के डर से फरारी काट रहे थे। जिस पर दोनो ईनामी अपराधियों को गिरफतार करने बाबत कश्मीर सिंह सहायक उप निरीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा अभियुक्त हसंराज गुर्जर को रावतसर जिला हनुमानगढ व अभियुक्त मदनलाल गूर्जर को अराई जिला टोंक से डिटेन कर ईनामी अपराधियों को दिनांक 14 मई 2024 को गिरफतार किया गया। तथा प्रकरण में प्रयुक्त वाहन एक्स. यू. वी. कार को जप्त किया गया। दोनो मुलजिमान एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर है जिनसे अनुसंधान जारी है।