भीषण गर्मी को देखते हुए आंगनबाड़ी की छुट्टी की घोषित

असर खबर का 

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। राज्य में हीटवेव के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए कार्यालय शासन सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग ने शनिवार को आदेश जारी किए गए हैं।

इस दौरान जिले में भीषण गर्मी की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए, जयपुर जिले में संचालित समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में दिनांक 27 मई से दिनांक 05 जून तक शाला पूर्व शिक्षा गतिविधियो के 3-6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चो के लिये आंगनबाडी केंद्र पर अवकाश  घोषित किया गया है।

जानकारी अनुसार अवकाश अवधि के दौरान इन निर्देशो की पालना सुनिश्चित  किए जाना है। उन्होंने बताया की परिस्थिति अनुसार अवधि को भविष्य में बढ़ाया जा सकेगा। वही बच्चों के अवकाश के दौरान उनका पोषाहार उन्हे THR (टेक होम राशन) के रूप में दिया जाएगा तथा शेष सभी वर्ग के लाभान्वितों को पूरक पोषाहार की उपलब्धता सुनिश्चत की जायेगी।वही  आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका आंगनबाडी केन्द्र पर यथावत् उपस्थित रहकर शेष गतिविधियां संपादित करेंगी। इसी प्रकार संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी पोषण ट्रेकर के साथ साथ परियोजना एवं सेक्टर स्तर पर व्हाट्स एप ग्रुप बनाकर प्रतिदिन फोटो से इनकी उपस्थिति लेना सुनिश्चित करेंगे।

खबर का असर

कस्बे सहित आस पास के क्षेत्र मे भीषण गर्मी से आंगनबाड़ी केंद्रों पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।इस भीषण गर्मी के चलते बच्चो को राहत प्रदान करने हेतु सरकार से आंगनबाड़ी केंद्रों की छूटी घोषित किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था।जिसपर लोहानी न्यूज सर्विस के द्वारा खबर प्रकाशित की गई थी। खबर का असर हुआ की सरकार ने संज्ञान लेते हुए तुरंत प्रभाव से आदेश जारी करते हुए दीनाक 27 मई से 5 जून तक अवकाश घोषित किया गया है।