छात्राओं द्वारा तंबाकू छोड़ो जिंदगी चुनो का प्रचार-प्रसार

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। तंबाकू छोड़ो जिंदगी चुनो रैली निकाली जय भारत जंग चेतना मंच द्वारा परशुराम द्वारा जल महल से बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कि छात्राओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा तंबाकू छोड़ो जिंदगी चुनो छात्रों ने हम सब का सपना देश हो तंबाकू मुक्त अपना इस अवसर पर मंच अध्यक्ष विक्रम सिंह तंवर ने कहा हर साल तंबाकू जनित रोगों से 80 लाख लोगों की मृत्यु होती है। तंबाकू से 20 तरह का कैंसर होता है हमें नशा नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर विनोद नेगी, सुनील वर्मा, नीलम त्रिपाठी, राम अवतार गुर्जर, महेंद्र गुर्जर, विद्यालय प्रिंसिपल महेंद्र तंवर स्थानीय पार्षद भूपेंद्र मीना उपस्थित रहे।