टोंक जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अरशद शाहीन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

टोंक। रंजीत बेरवा पुत्र रामस्वरूप बैरवा ग्राम बिलामाता पोस्ट लांबा कला पुलिस थाना मेहंदवास तहसील व जिला टोंक का मूल निवासी है प्रार्थी की शादी सोना बैरवा पुत्री प्रहलाद बैरवा निवासी हांडी गांव तहसील पीपलू जिला टोंक राज के साथ आगामी 17 अप्रेल 2024 को होना तय हुआ हैं प्रार्थी के गांव में कुछ स्वर्ण जाति के लोगों द्वारा पिछले कई वर्षों से फरमान जारी किया हुआ है कि गांव में दलित समाज का कोई भी व्यक्ति घोड़ी पर बैठकर गांव में से बारात लेकर नहीं निकालेगा। यदि इसके बावजूद भी कोई व्यक्ति उक्त फरमान की अवहेलना अथवा घोड़ी पर बैठकर गांव से बारात लेकर निकलता तो उसके साथ ऐसी घटना को अंजाम देंगे कि वह जिंदगी भर याद रखेगा। घोड़ी पर बैठने पर गांव से निकलने पर विरोध किया तो प्रार्थी व परिवारजन के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया तथा कहा कि हमने तो पहले ही फरमान जारी किया हुआ है। यदि तुम्हें हमारे फरमान नहीं मानोगे तो उसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाओ। घटना के संबंध में अशोक बैरवा भीम सेना जिला अध्यक्ष टोक व परिवारजन के साथ टोंक पुलिस अधीक्षक से भी मिलकर पुलिस जाति की मांग की इसके अलावा टोंक जिला कलेक्टर को भी इस घटना के संबंध में अवगत कराया गया। जिस पर टोंक जिला कलेक्टर ने आश्वासन दिया एवं प्रार्थना पत्र पेश कर अशोक बैरवा, जिला अध्यक्ष रंजीत बैरवा, रामस्वरूप बैरवा, सुखपाल बैरवा मौजूद रहे।