एक वोट से सरकार बनती भी है और बिगड़ती भी हैं : पठान

मतदान करने के बाद सेल्फी लिए मतदाता 

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा विधानसभा क्षैत्र के प्रभारी नदीम पठान ने कहा कि एक वोट से सरकार बनती भी है और गिरती भी हैं, इसलिए एक एक वोट की भी बहुत बड़ी ताकत होती है इसलिए ये देखे कि किसने मतदान नही किया है जिसने मतदान नही किया है उससे मतदान कराए यह शब्द पठान ने मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए कहे।               

इधर लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को हुए मतदान के दौरान तेज गर्मी और शादी समारोह के चलते सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदान करने वालों की संख्या कम रही।

जानकारी के अनुसार दोपहर में तेज धूप के बाद लोगों को शाम को 3 से 6 बजे तक मतदान बढ़ने की उम्मीद थी किंतु मतदान केंद्रों पर मतदाता नहीं पहुंच सके। कार्यकर्ताओं के काफी प्रयास के बावजूद शाम 5 बजे तक मनोहरपुर में 48 फीसदी मतदान ही हो सका। मतदान करने आई 85 वर्षीय फूली देवी ने बताया कि मतदान में धीरे-धीरे काफी बदलाव हुए हैं । प्रचार का शोर शराबा बढ़ा है वही मतदान करने आने वाले लोगो के लिए व्हीलचेयर, पानी, मतदान केंद्र तक आने के वाहन की सुविधा, छाया सहित कई सुधार हुए हैं।   प्रथम बार मतदान करने आई शिकारपुरा निवासी पूजा गुर्जर उम्र 18 वर्ष व रांची गुर्जर उम्र 19 वर्ष ने बताया कि वह पहली बार मतदान करने आई है और वह विकास और राष्ट्र को ध्यान में रखते हुए मतदान  करेगी। 

शुक्रवार को ही विवाह कर मतदान करने आए प्रतापपुरा निवासी दिनेश कुमार गुर्जर ने बताया कि एक-एक वोट का महत्व है और भी अपना वोट का महत्व समझते हुए वोट करने आए हैं। किन मुद्दों पर वोट देंगे के जवाब पर उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि मानते हुए  मतदान करेंगे।