अवैध पत्थर से भरी छ: ट्रेक्टर-ट्रोलिया जब्त एवं एक चालक गिरफ्तार

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

निवाई/टोंक। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर पुलिस मुख्यालय जयपुर व आईजी रेंज अजमेर द्वारा अवैध कियाकलापों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक टोंक संजीव नैन के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक टोंक सरिता सिंह व पुलिस उप अधीक्षक निवाई मृत्युंजय मिश्रा के निकट सुपरविजन में दत्तवास थानाधिकारी हेमन्त जनागल द्वारा अलग-अलग गठित टीम के सदस्य सउनि रूपसिंह, हेड कांस्टेबल गणेश नारायण, हेड कॉन्स्टेबल बाबुलाल, हेड कांस्टेबल राजाराम, हेड कांस्टेबल बाबुलाल, कॉस्टेबल सुखराम, कॉस्टेबल देवनारायण, कॉस्टेबल सत्यनारायण, कॉस्टेबल बृजमोहन, कॉस्टेबल विजय, कॉस्टेबल रामफूल द्वारा विगत 24 घण्टों में आठ कार्यवाहिया की है। 

जिसमे प्रथम कार्यवाही दिनांक 30 मार्च को कस्बा दत्तवास एवं तुर्किया में सरकारी स्कूल के पास वाहनों में लगे टेप रिकॉर्डर को तेज आवाज में बजाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले दिनेश पुत्र कन्हैया जाती मीणा 29 निवासी करणपुरा थाना लालसोट जिला दौसा, मुजाहिद खान पुत्र सरताज जाती मुसलमान 22 निवासी दोनायचा थाना मलारना डूंगर जिला सवाईमाधोपुर , विक्रम गुर्जर पुत्र देवलाल जाती गुर्जर 20 निवासी जटवाडा कला थाना सूरवाल जिला सवाईमाधोपुर के विरूद्ध आर.एन.सी. एक्ट के तहत तीन प्रकरण दर्ज किये। द्वितीय कार्यवाही दिनांक 30 मार्च को शाम 5 बजे दहलोद मोड तन ललवाडी में मुल्जिम लालाराम पुत्र रंगलाल जाति बैरवा उम्र 26 साल निवासी बैरवा की ढाणी ललवाडी पुलिस थाना दत्तवास जिला टोंक के कब्जा से 52 पव्वें देशी सादा मदिरा जब्त करते हुये मुल्जिम लालाराम को गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त की है। मामला आबकारी अधिनियम में दर्ज कर अनुसंधान जारी है। इसी प्रकार दिनांक 30 मार्च को शाम 6.50 के आसपास तन सीपुरा में मुल्जिम रामू मीणा पुत्र कल्याण जाति मीणा उम्र 58 साल निवासी भगवतपुरा पुलिस थाना दत्तवास जिला टोंक के कब्जा से करीब तीन लीटर देशी हथकड शराब जब्त करते हुये मुल्जिम रामू मीणा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । प्रकरण आबकारी अधिनियम में दर्ज कर अनुसंधान जारी है। 

इसी प्रकार  30 मार्च को शाम 8.30 के आसपास तन भगवतपुरा में मुल्जिम बीरबल पुत्र रामबिलास जाति मीणा उम्र 40 साल निवासी भगवतपुरा पुलिस थाना दत्तवास जिला टोक के कब्जा से करीब सवा दो लीटर देशी हथकड शराब जब्त करते हुये मुल्जिम बीरबल मीणा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। प्रकरण आबकारी अधिनियम में दर्ज कर अनुसंधान जारी है। दत्तवास थाना की तृतीय कार्यवाही  दिनांक 31 मार्च को सुबह 10:20 पर एन.एच. 11ए जगसरा मोड के पास अवैध रूप से चैजा पत्थर से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त करते हुये एक ट्रेक्टर ट्रोली के चालक रामकेश मीणा पुत्र कन्हैयालाल जाति मीणा उम्र 40 साल निवासी शिवसिंहपुरा पुलिस थाना झांपदा जिला दौसा का गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इसी प्रकार दिनांक 31 मार्च को सुबह 11:30 के आसपास एन.एच. 11ए हिंगोनिया मोड के पास अवैध रूप से चैजा पत्थर से भरे चार ट्रेक्टर-ट्रोली को जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। जब्त ट्रेक्टर-ट्रोली व चेजा पत्थर की कुल कीमत करीबन 30 लाख रुपये है , जिनके विरुद्ध  धारा 379 भादसं व 4/21 एमएमडीआर एक्ट में दो प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है। पुलिस थाना दत्तवास क्षेत्र में अवैध कियाकलापों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही जारी है।