मुस्लिम शाह समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न

40 जोड़े एक दूजे के हमसफर बने 


जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। मुस्लिम शाह समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन स्थानीय कस्बे के एक निजी गार्डन में किया गया जिसमें निकाह की रस्म की अदायगी के बाद में 40 जोड़े एक दूजे के हमसफर बने। 

हाजी सुबराती शाह, सदरू खान व अन्य अतिथियों ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन फिजूल खर्ची पर रोक लगाता है व गरीब इंसान कर्ज के बोझ तले नही दबता है,और खुशी खुशी अपनी लाड़ली बेटी को  विदा करता है।       

उन्होंने कहा कि पूर्व में जब शादियां होती थी तो झूठी शान के कारण रूपयो को पानी की तरह बहा कर दिखाया जाता था कि हमने बहुत अच्छी शादी की है कई लोग कर्जा लेकर के शादियां करते थे जिससे गरीब और गरीब बन जाता था कई लोग तो अपनी खेती-बाड़ी बेचकर के अपनी लड़कियों को विदा करते थे!    

शाह समाज के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि शिक्षा ही सर्वांगीण विकास का मूल मंत्र है इसलिए हर हाल में अपनी अपनी संतानों को शिक्षित बनाए। उन्होंने कहा की तन की सुंदरता के साथ मन को भी सुंदर बनाएं क्योंकि अपने तो अपने होते हैं अपनों के लिए सदैव दिल का दरवाजा खुला रखें। 

एडवोकेट बुनियाद शाह ने कहा कि आपसी प्रेम स्नेह व भाईचारे को प्रगाढ़ करे क्योंकि इसके बिना भारत देश तरक्की नहीं कर सकता है।