भारतीय विद्या भवन प्रताप नगर में ‘भवन धारा’ का विमोचन

www.daylife.page 

जयपुर। स्वानुशासन व नेतृत्व सफलता के मूलाधार है, अतः विद्यार्थी जीवन में इन गुणों के महत्व को जानकर भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम प्रताप नगर में दसवीं विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया। कक्षा पांचवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों को विद्यार्थी प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों के रुप में चुना गया।

रूद्र चूण्डावत (हैड ब्वाय) तथा रिद्धिमा चैधरी (हैड गर्ल) ने छात्र प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला एवं कनिष्क गोयल (डेपुटी हैड ब्वाय) व अनुष्का दूबे (डेपुटी हैड गर्ल), पुलकित रैना (स्पोर्टस हैड ब्वाय) तथा हर्षिता सैनी (स्पोर्टस हैड गर्ल) ने खेल प्रतिनिधि व शौर्य पाराशर (कल्चरल हैड ब्वाय) तथा विभांशी सिंह राजपूत (कल्चरल हैड गर्ल) को सांस्कृतिक प्रतिनिधि के रूप में चयनित किया गया । सभी विद्यार्थियों ने कर्तव्य निष्ठा व पद की गरिमा बनाए रखने की शपथ ली। 

इस दौरान उपस्थित मुख्य अतिथि राजेन्द्र भानावत, चेयरमेन स्कूल मैनेजिंग कमेटी के कर कमलों से विद्यालय की वार्षिक पुस्तिका ”भवन धारा“ के चौदहवें संस्करण का विमोचन हुआ। भानावत द्वारा विद्यार्थियों की रचनात्मकता की प्रशंसा की गई। प्राचार्या श्रीमती अजयश्री शर्मा ने विद्यार्थियों को उनके दायित्वों से अवगत कराया एवं शुभकामनाएं दीं।