दरगाह के खादिमों ने मेले के लिए अधिकारियों को लिखा पत्र

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। खादिम दरगाह कमेटी ताला शरीफ़ ने जिला कलेक्टर, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, जमवाराम गढ़ के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, ऊर्जा विभाग के चेयरमैन, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता आदि को पत्र लिखकर हजरत बुर्रहानुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला आलेेह के 776  वें 4 दिवसीय मेले को लेकर अधिकारियों को पत्र लिखा है कि यह मेला आपसी प्रेम स्नेह व भाईचारे का प्रतीक है इसमें सभी समुदाय के लोग आते है इन मेलार्थियों की सेवा में कोई कमी नही रह जाए! यह जानकारी किसान नेता सुवा खान व अब्दुल रज्जाक खान ने दी है।