निगम ओपन डिपो को हटाकर सफाई को निरंतर मुस्तैद रखें

ओपन डिपो खत्म करने के लिये मटके, बैंच व गमले रखे जायेंगे

www.daylife.page  

जयपुर। हैरिटेज निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा ने पिछले तीन महिनों में सफाई कर्मचारियों की हाजरी, कचरा डिपो उठने की स्थिति, हाजरीगाह की स्थिति एवं हूपर्स पर जिंगल, शौचालयों व टाॅयलेट, सामुदायिक शौचालयों का निरीक्षण करवाने व मानिटरिंग व सर्वे करवाने के बाद ओपन डिपो को पूरी तरह से साफ करवाने का टास्क हाथ में लेकर जोर शोर से कार्य करवाना शुरू करवा दिया है।

सुराणा ने मुख्यालय व जोन के लगभग सभी वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिकारियों को पहले ओपन डिपो की आन द स्पाॅट गूगल शीट में रिपोर्ट भरने व मंगलवार से सभी अधिकारियों को दो घंटे के लिये फील्ड में उतार दिया हैं सुराणा ने इन कार्यों की समीक्षा करते हुये  कहा कि स्वच्छता में रैकिंग बढाना ही टास्क नहीं है बल्कि ओपन कचरा डिपो को पूरी तरह खत्म कर शहर की सफाई व्यवस्था निरंतर मुस्तैद बनाये रखना है ।

सुराणा ने अधिकारियों को निर्देश दियें की प्रतिदिन ओपन कचरा डिपो विजिट करें। ओपन कचरा डिपो से कचरा उठने के बाद बार-बार कचरा डालने वालों पर लगाम लगाने के लिये व उनका हाथों-हाथ जुर्माना करने के लिये सभी सीएसआई व एसआई को डिपो के सामने थड़ी व दुकान पर कुर्सी लगाकर बैठने के निर्देश दिये हैं।

सुराणा ने अधिकारियों उपायुक्त स्वास्थ्य व उपायुक्त उद्यान व मुख्यालय शाखा को यह निर्देश दिये कि वे ओपन डिपो साफ करवाकर वहाँ पर पेंट करवायें आवश्यकतानुसार मटके व बैंच रखवायें। साईनेज, बैरिकेट्स लगवाये व कचरा न डालने वाले क्रास बनवायें। अधिकारी फील्ड में रहकर अपने आवंटित वार्ड मे रहकर लोगों को जागरूक करें व फिर भी कचरा डालने से नही माने तो कचरा डालने वालों पर निगाह रख चालान काटें।

सुराणा ने अधिकारियों केा निर्देश दिये कि वे यह सुनिश्चित करें कि सुबह 7 बजे रोड स्विपिंग चालू हो जाये। सुबह 7 बजे उनकी हाजरी ले लें व सबका एक ग्रुप फोटो भी भेजें। सुराणा ने बीट प्लान के अनुसार एक सफाई कर्मचारी से 800 मीटर एरिया में सफाई करवाने व 2 कर्मचारियों के बीच एक कचरा उठाने वाले की तैनाती सही तरीके से करवाने के निर्देश दिये ।

उन्होनें हूपर्स पर स्वच्छता व चुनाव के जिंगल चलवाने, तिरपाल से ढकवाने व हूपर्स में हैल्पर्स ड्रेस में हों, सुनिश्चित करवाने व मूत्रालय,सार्वजनिक शौचालयों व सामुदायिक शौचालयों का निरीक्षण करने, पान के धब्बे व जगह-जगह खुले में पेशाब करने से होने वाले पीले धब्बे को हटाने हेतु पेंट करवाने, टाईल्स लगवाने, 100 किलो से ज्यादा कचरा पैदा करने वाले होटल रेस्टाॅरेंट व हास्पिटल को  जीरो वेस्ट प्रोजेक्ट को लागू करवाने हेतु अमुखीकरण करवाने, सीवर की समस्याओं का निस्तारण व नालों की सफाई करवाने व अगले सप्ताह से मौहल्ला समितियों के साथ बैठक करवाने, गीला व सूखा कचरा अलग करवाने हेतु पार्कों में संगोष्ठी आयोजित करवाने, बच्चों व पेरेंट्स को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु नौंवी व बारहवीं के बच्चों के साथ मीटिंग करने, युवा क्लबों को साथ जोडकर प्रतिदिन श्रमदान करवाने पर भी फोकस करने के निर्देश दिये। सुराणा ने कहा कि वार्ड 91 से 95 पाँच वार्डों में सीफाॅर एनजीओ की महिलायें गीला व सूखा कचरा पृथककरण के लिये जागरूक कर रही हैं। इन कार्यों में भी युवा क्लबों व सामाजिक व्यापार संगठनों को जोडे़।