अवैध निर्माण कार्य करने को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध
जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर। कस्बे के होद की पाल स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने सार्वजनिक पार्क मे अवैध निर्माण कार्य कर अतिक्रमण करने के मामले को लेकर पालिका उपाध्यक्ष ने ज्ञापन सौंपा है।

इस दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष पूजा कुलदीप ने ज्ञापन में बताया कि होद की पाल पंचमुखी हनुमान मंदिर स्तिथ सार्वजनिक पार्क पर चबूतरा व चार दिवारी खिंचवाकर अवैध रूप से अतिक्रमण करने की नियत से निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया की सार्वजनिक पार्क के मुख्य दरवाजे की चाबियां भी मंदिर के पुजारी के पास ही रहती है।जिसे वह गेट पर ताला लगाकर चाबियां अपने साथ ले जाते है जिससे आस पास के लोग उस पार्क में टहलने भी नही जा पाते हैं। कई लोगो ने बताया की गेट पर ताला लगा होने से वापस ही लौट जाते है।

उपाध्यक्ष ने बताया की इससे पूर्व में भी विधायक के द्वारा इस पार्क में निर्माण करवाया गया है। पुजारी का कहना है की सार्वजनिक पार्क पर कोई भी किसी प्रकार का कब्जा नहीं कर रहा है यह पार्क सार्वजनिक पार्क सभी का है इस पार्क को सभी उपयोग में ले सकते हैं इस पार्क पर निर्माण करवाने का उद्देश्य केवल यहां की गंदगी दूर हो सके और यह सर्व समाज के काम आ सकें। भविष्य में भी इस पार्क में सभी धर्मो के लोग उपयोग कर सके।