दूजोद की सुमन राठौड़ बनी मिसेज गणगौर 2024

निर्णायक की भूमिका में सनो मोदी और विमला महरिया रहे 

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आदिशक्ति सेवा संस्थान द्वारा भारतीय त्योहारों पे ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। इसी कड़ी गणगौर पे मिसेज गणगौर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिस में करोब 80 से ऊपर महिलाए शामिल हुई जिस में से दूजोद की सुमन राठौड़ को मिसेज गणगौर 2024 का विजेता चुना गया। दूसरे नंबर पे जयपुर से मनीषा पारीक रही और सांत्वना पुरस्कार इति मोदी को दिया गया। सनो मोदी ने बताया की इस तरह की प्रतियोगिता से महिलाओ में एक उत्साह बना रहता है। 

मिसेज गणगौर 2023 की पूर्व विजेता साहित्यकार विमला महरिया ने बताया की जब पिछले साल उन्होंने ये प्रतियोगिता काफी अच्छा लगा था। गणगौर त्योहार विवाहित महिलाओं के लिए बहुत महत्व रखता है क्योंकि वे अपने पतियों के स्वस्थ जीवन और स्वस्थ वैवाहिक संबंधों के लिए देवी पार्वती की पूजा करती हैंगणगौर त्योहार भगवान शिव और मां पार्वती को समर्पित है. यह त्योहार स्त्रीत्व, प्रेम और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है । सुमन राठौड़ को विजेता होने पे काफी संस्थाओं द्वारा बधाई दी गई।