घटिया सामग्री से 1 किलोमीटर लम्बी सुरक्षा दीवार बनी

वन विभाग उनियारा रेंजर व फोरेस्टर 

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू/टोंक। टोंक उपं वन संरक्षक के अधीन उनियारा वन रेंज क्षेत्र भोजपुरा नाका झालरा, फुलेता में वन रेंजर जोगेंद्र सिंह शेखावत व फॉरेस्टर रमेश ताखर ने ठेकेदार से साठ-गांठ कर 1 किलोमीटर लंबी सुरक्षा दीवार डस्ट मिट्टी से बना दी। ग्रामीणों ने बताया की भोजपुरा वन नाका क्षेत्र में करीब 30 लाख की लागत से वन सुरक्षा दीवार का निर्माण करवाया गया है जिसमें बजरी की जगह पत्थर के डस्ट का उपयोग किया गया व वन क्षेत्र से ही बिना रवन्ना के पत्थर लगाकर पहाड़ीयों को नष्ट कर दिया गया जिसके चलते विभागीय अधिकारियों ने ठेकेदार से बड़ी साठ-गांठ कर चांदी कुट ली। इस संबंध में फोरेस्टर रमेश ताखर भोजपुरा  से बात की गई तो कभी बजरी तो कभी डस्ट से दीवार निर्माण होना कहते नजर आयें। ग्रामीणों ने वन मंत्री संजय शर्मा व मुख्य वन संरक्षक (होप) जयपुर से दीवार की जांच क्वालिटी कंट्रोल बोर्ड से करवाया जाने की मांग की है । ताकि  दूध का दूध पानी का पानी हो सकें। 

इनका कहना है - शिकायत  मिलने पर सुरक्षा दीवार की मौके पर जाकर जांच की तब बजरी से बन रही थी ना की डस्ट से  (कार्यवाहक रेंजर हाल रेंजर टोंक जोगेंद्र सिंह शेखावत)