अनेक प्रतियोगिता के साथ आकाशीय आतिशबाजी होगी आकर्षण का केंद्र
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील। यहां होली और धुलंडी के अवसर पर पर्यटन विभाग के सहयोग से सांभर नंदीकेश्वर मेला समिति के बैनर तले होली महोत्सव के तहत अनेक सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों की घूम रहेगी। समिति के प्रमुख अनिल कुमार गट्टानी बताते हैं कि रविवार को दोपहर 1 से 4 बजे तक ढोल एवं झांझ प्रतियोगिता पुराना एसडीएम कोर्ट परिसर में होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वालों के लिए खास इंतजाम किया गया है। विजेता प्रतियोगियों को विभिन्न पुरस्कारो का वितरण किया जायेगा। इसके पश्चात इसी दिन रात्रि 8.00 बजे से बृज-रास संध्या का आयोजन होगा। इसमे मशहूर 'भारतीय कला संस्थान वृन्दावन' द्वारा प्रस्तुतियां दी जायेगी।
25 मार्च को प्रातः 11.15 बजे से भगवान नन्दीकेश्वर की बडी घेर मेला स्थल छोटा बाजार से प्रारम्भ होकर नगर के अनेक रास्तों से मेले के रूप में सांयः 8.00 बजे पुनः मेला स्थल पर पहुंचेगी। मेला स्थल पर हजारों लोगों की मजूदगी में आकाशीय आतिशबाजी का नजारा भी लोगों के लिए खास आकर्षण का केंद्र होगा। अबीर गुलाल और पुष्प वर्षा के साथ भगवान नन्दीकेश्वर की सवारी का भव्य स्वागत किया जायेगा। गट्टानी ने बताया कि मेले में रंगोली व विभिन्न वेषभूषा के प्रतियोगिता रखी गयी है, व प्रतियोगियो को पुरस्कार भी वितरण किया जायेगा। कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस व जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की भी मौजूदगी रहेगी। समिति पदाधिकारियों की ओर से सभी नागरिको से मेले को हर्षोल्लास के साथ मनाने, शांति व्यवस्था व शालीनता बनाये रखने की अपील की है।