www.daylife.page
टोंक। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम विभाग के नेहरू युवा केंद्र द्वारा "महिलाओं में निवेश करें" देश की प्रगति में तेजी लाएं" थीम पर जिले के टोंक ब्लॉक में नारी शक्ति फिटनेस दौड़ का आयोजन किया गया। नेहरू युवा केंद्र के ब्लॉक अध्यक्ष अशोक तंवर ने बताया कि महिलाएं परिवार और समुदाय की बेहतरी के लिए जी जान लगा देती है, जबकि उसका बहुत छोटा अंश ही खुद की भलाई को प्राथमिकता देती है।
महिलाओं में आत्म देखभाल, फिटनेस की आवश्यकता एवं खुद के भविष्य को प्राथमिकता देने संबंधित जागरूकता लाने के लिए 500 मीटर की नारी शक्ति फिटनेस दौड़ का आयोजन किया गया। फिटनेस दौड़ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए माय भारत पोर्टल पर में रजिस्टर करवाया दौड़ के विजेता प्रतिभागियों को माय भारत किट देकर संबंधित ब्लॉक राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक और अमरदीप स्कूल के संस्थापक चौथमल सैनी व स्टाप द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष राहुल शर्मा अमरदीप सैनी नीलू सैनी सुनिल सैनी अशोक तंवर कुसुमलता आदि मौजूद रहे।