अधिकारी जनता के प्रति जवाबदेही तय करे : उपेन यादव

बिजली निगम, उप जिला अस्पताल और नगर पालिका में किया निरीक्षण

जाफर ख़ान लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। भाजपा नेता उपेन यादव क्षेत्र की जनसमस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों से मिले और उन्हे जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेकर निराकरण की बात कही।

इस दौरान उन्होंने अधिकारियो को जनता के प्रति जवाबदेही तय करने की भी बात कही। भाजपा नेता उपेन यादव शाहपुरा स्थित बिजली निगम के अधिशाषी अभियंता कार्यालय पहुंचकर XEN, AEN व JEN से मिले। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बिजली कनेक्शन में देरी नहीं करने और जनता की समस्याओं के निराकरण की बात कही। 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर योजना का आमजन तक लाभ पहुंचाने के ज्यादा से ज्यादा प्रचार करने की भी बात कही। साथ ही, गर्मी के मौसम को देखते हुए क्षेत्र में ओवरलोड की वजह से ट्रिपिंग की समस्या से निजात पाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के लिए अलग से हैवी ट्रांसफार्मर रखवाने की बात की। इसके अलावा गांवो में कैंप लगाकर जनता की समस्याएं सुनकर निराकरण करने की भी बात कही।

इसके बाद उपेन यादव शाहपुरा के सरकारी उपजिला अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने मरीजों से रूबरू होकर समस्याएं सुनी। उपेन यादव ने 2 होम गार्ड लगवाने, अस्पताल की पार्किंग व्यवस्था में सुधार करने के लिए कहा। उन्होंने अस्पताल प्रभारी डा. हरीश कुमार वर्मा से मिलकर दवा वितरण केन्द्र पर मरीजों को दी जाने वाली दवाईयां उपलब्ध कराने की बात कही। 

इस दौरान मौजूद लोगो ने उपेन को बताया कि कई दवाईयां बाहर की लिखी जा रही है।  इस पर उपेन ने बाहर की दवाइयां नही लिखने को पाबंद करने की बात प्रभारी को कही। साथ ही उन्होंने सप्ताह में सेवा कार्य के रूप में एक दिन अस्पताल परिसर को साफ सफाई करने की बात कही। इसके बाद उपेन यादव नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर EO ममता चौधरी से मिले।

उन्होंने पालिका कार्यालय के बाहर खिड़की पर टीन शेड लगवाने की बात कही ताकि लोगो को धूप में खड़ा नही होना पड़े। इसके अलावा उन्होंने कचरा निस्तारण प्लांट, सीवर लाइन के प्रोसेस में तेजी लाने की भी बात कही। उपेन यादव ने EO ममता चौधरी से कस्बे में खराब पड़े CCTV केमरो को ठीक करवाने और नए कैमरे लगवाने की बात कही। इस पर EO ने बताया कि सोमवार को CCTV कैमरे  रिपेयरिंग करवाने के संबंध में टेंडर जारी कर दिए जाएंगे तथा शीघ्र ही CCTV कैमरे रिपेयरिंग करवा दिए जाएंगे।