टोंक पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान में तीन वांछित आरोपी पकड़े

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये गये विशेष अभियान के तहत वृत्ताधिकारी देवली एवं थानाधिकारी सरवर खान के द्वारा तीन आरोपियों को मुस्तगीस के साथ मारपीट कर गम्भीर चोट पहुंचाकर फरार हो जाने के आरोप में अम्बालाल पुत्र प्रेमचन्द जाति कीर उम्र 41 साल निवासी टोडा रोड राममहल, सीताराम पुत्र लक्ष्मण जाति कीर उम्र 23 साल निवासी टोडा रोड राजमहल एवं सुरज पुत्र मदनलाल केवट जाति कीर उम्र 21 साल निवासी वर्कशॉप कोलोनी बीसलपुर, देवली जिला टोंक  को गिरफ्तार किया गया। जिनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।