सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylife.page
जयपुर। मनीष सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोड़ला हरमाड़ा गायत्री नगर स्थित में होली उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी सुनील जैन ने बच्चों व शिक्षकों को तिलक होली लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद बच्चों के लिए गायन प्रतियोगिता रंग भरो प्रतियोगिता भी हुई कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने वृंदावन की होली की झांकी भी पेश की उसके बाद आपस में फूलों से जमकर होली खेली एक दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं दी।
विद्यालय मैनेजिंग डायरेक्टर महावीर सिंह निठारवाल ने कहा कि होली से प्राकृतिक रूप से तैयार रंगों से होली खेलनी चाहिए अबीर गुलाल से होली के लिए लेकिन रासायनिक रंगों का प्रयोग ना करें रासायनिक त्वचा और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं। समाज सुनील जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि तिलक होली से बच्चों को केमिकल रंगों से दूर रहना और जल बचाने को प्रेरित करने के लिए हर साल इस तरह होली मनाई जाती है और पर्यावरण का महत्व समझाया अंत में डायरेक्ट निठारवाल ने बच्चों को मिष्ठान वितरण के साथ होली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य हेमराज मंगावा इंचार्ज मंजू शर्मा तथा समस्त स्टाफ ने सभी देशवासियों को होली की बधाई दी।