जयपुर में "सदाकाल गुजरात" कार्यक्रम का आयोजन किया

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। अन्य राज्य में बसने पाले अप्रवासी गुजरातीयों के साथ जीवन्त सम्पर्क रखने और इनकी नई पीढ़ी को स्वयं के मूल वतन से जोड़ने के आशय से जहाँ गुजराती अधिक संख्या में बसते है उसी शहर में उन्हें अपने वतन का अहसास कराने के लिए "सदाकाल गुजरात" कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। अप्रवासी गुजराती प्रभाग, गुजरात सरकार और अखिल राजस्थान गुजराती समाज (समिति) के संयुक्त तत्वाधान में जयपुर राजस्थान में "सदाकाल गुजरात कार्यक्रम का आयोजन बिडला ऑडिटोरियम, स्टैचू सर्किल, जयपुर में किया गया जिसके वर्चुअल मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समारोह के अध्यक्षता में गुजरात राज्य सरकार के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र भाई पटेल उपस्थित रहे। 

गुजरात राज्य के राज्य कैबिनेट गृहमंत्री (अप्रवासी गुजराती प्रभाग) हर्षभाई संघवी प्रेरक उपस्थित थे। अन्य गणमान्य व्यक्तियों में राजस्थान राज्य के उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठीड, सासंद रामचरण बोहरा, राजस्थान राज्य के बीजेपी अध्यक्ष सी.पी. जोशी, गुजरात के एन.आर.आई. विभाग की प्रमुख सचिव मोहम्मद शाहिद, राजस्थान फाउंडेशन कमिश्नर अजिताभ शर्मा, जयपुर के माननीय सदस्य समिति भी उपस्थित भी रहे। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ राजस्थान राज्य सरकार के मुख्यमंत्री और गुजरात राज्य सरकार के माननीय मुख्यमंत्री ने सदाकाल गुजरात कार्यकम का उद्‌घाटन किया।

इसके बाद सांस्कृतिक कार्यकम की प्रस्तुती दी, जिसमे गुजराती गस्था, सीदी धमाल, डागी नृत्य में सभी आये हुये अतिथियों के सामने शानदार धमाल दिखाकर सभी का मनमोह लिया। उपरोक्त कार्यक्रम में आमंत्रित राजस्थान के विभिन्न शहर के अप्रवासी गुजराती उपस्थित रहे। तथा 08 मार्च से दिनांक 09 मार्च गुजरात दर्शन स्टॉल रखी गई। इन स्टॉलों में गुजरात भ्रमण की झांकी, गुजरात के औद्योगिक विकास की झांकी तथा गुजरात हस्तकला और हैंडीक्राफ्ट की स्टॉल रखी गई। कार्यक्रम के अन्तर्गत गुजरात सरकार की नवीनतम उपलब्धि और अतुल्य विकास की शार्ट फिल्म दर्शायी गई। उपरोक्त प्रोगाम की जानकारी अध्यक्ष जीडी पटेल अखिल राजस्थान गुजराती समाज (समिति) एवं प्रमुख चन्द्रेश भाई पटेल श्रीगुजराती समाज, जयपुर ने दी।