हैरिटेज निगम की पाॅलिथीन के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई

स्वास्थ्य दस्ते ने व्यापारियों से गत दिनों में 1002 किलो पाॅलिथीन 

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त अभिषेक सुराणा के निर्देश पर एवं उपायुक्त स्वास्थ्य दलीप पूनियाॅ के निर्देशन में स्वास्थ्य दस्ते ने गत दिनों  पाॅलिथीन रखने वाले दुकानदारों एवं व्यापारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुये 1002 किलो पाॅलिथीन जब्त की एवं 9,66,000 हजार रूपये कैरिंग चार्ज भी वसूल किया।

आयुक्त अभिषेक सुराणा ने बताया कि पाॅलिथीन के निरंतर उपयोग से कई तरह की हानियाँ होती है और यह मानव स्वास्थ्य को भी प्रभावित करता हैं। इसलिये सभी नागरिक पाॅलिथीन का उपयोग ना करते हुये कपडे़ एवं जूट से बने हुये थैलों का प्रयोग सर्वाधिक मात्रा में करें।