अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शहीद वीरांगना को किया सम्मानित

जाफर ख़ान लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। रामपुरा निवासी सीआरपीएफ सिपाही शहीद मुकेश कुमार बुनकर की वीरांगना पत्नी बीना देवी को लालवास,जयपुर में 83 वाहिनी द्रुत कार्य बल द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी विकेश कुमार आदि ने प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

वीरांगना बीना देवी, बृजेश जेवरिया ने बताया कि शहीद मुकेश कुमार बुनकर 2007 में सीआरपीएफ में चयन हुआ था।वर्ष 2009 में अरुणाचल प्रदेश में चुनावी ड्यूटी के दौरान बूथ केंद्र पर नक्सलीयों ने  हमला कर पेटियां ले जाने का प्रयास किया। इस पर शहीद मुकेश कुमार बुनकर ने अपने साथियों के साथ नक्सलियों के छक्के छुड़ा दिए। उनकी जाबांजी को देखते हुए सीधा कोबरा बटालियन में चयन कर लिया गया। वर्ष 2012 में झारखंड के रांची में 50 नक्सलियों ने बटालियन पर हमला कर दिया नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद मुकेश के 4 गोलियां लगी फिर भी शहीद मुकेश ने चार नक्सलियों को मार गिराया। 

घायल मुकेश दिल्ली उपचार दौरान 8 दिन बाद 24 सितंबर 2012 को अमर हो गये। शहीद मुकेश बुनकर को केंद्र सरकार ने मरणोपरांत शौर्य वीरता मेडल से भी सम्मानित किया। अतिथियों ने शहीद मुकेश कुमार बुनकर सहित सभी जवानों की शहादत को देश के लिए गर्व बताया इस दौरान शहीद के पुत्र बृजेश जेवरिया, पुत्री रिशिका आदि का भी सम्मान किया गया।