महिलाओं के अधिकार और वर्तमान स्थिति विषय पर संगोष्ठी

www.daylife.page 

जयपुर। एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स राजस्थान (चैप्टर) की ओर से अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के अधिकार और वर्तमान स्थिति विषय पर संगोष्ठी का आयोजन एपीसीआर के प्रदेश ऑफिस आदर्श नगर में किया गया। 

संगोष्ठी में असिस्टेंट कॉओर्डिनेटर एपीसीआर रब्बे खान ने एपीसीआर का परिचय दिया। वर्तमान में महिलाओं की स्थिति पर चर्चा की। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए शबीना फैज ने बताया महिलाओं को आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी है और हमें इस ओर काम करना चहिये। इस अवसर पर सबिहा खान ने कहा कि इस समय में महिलाओ में लीगल ट्रेनिंग की बहुत जरूरत है। एडवोकेट यदिया वकार ने महिलाओ को लीगल मुद्दों को बिना डरे कैसे हल किया जाए, इससे उपस्थिर महिलाओं को अवगत कराया।  संगोष्ठी के अंत में रुखसाना उस्मान एग्जीक्यूटिव मेंबर ने सभी का शुक्रिया अदा किया।