www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा उपजिला अस्पताल में अब मरीजों को गर्मी के दिनों मे शीतल पेयजल के लिए भटकना नही पडेगा। अस्पताल परिसर में मरीजों व परिजनों समेत आसपास के आमजन के लिए स्व.गोविंद राम कुमावत की स्मृति में पुत्र रामकुंवार कुमावत,पौत्र कमलनयन कुमावत व पौत्र राजेश कुमावत ने आरओ युक्त 150 लीटर क्षमता का वाटर कूलर आमजन को सुपुर्द किया। खोरी परमानंद धाम हरिओम दास महाराज के सानिध्य में शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने फीताकर वाटरकूलर का उद्घाटन किया। भामाशाहों का बीसीएमएचओ डाँ मोहित माथुर, डाँ. विनोद शर्मा, उपजिला अस्पताल पीएमओ डाँ हरीश वर्मा, डाँ हरिश मोहन मुद्गल, डाँ मदन लाल कलवानिया, डाँ.मेघराज झालानी, डाँ.संजय सिंह शेखावत, रेडियोग्राफर तेजाराम सैनी, हरजीत खैरवा, विनोद शर्मा ने माला साफा पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर महाराज हरिओम दास जी ने कहा कि गर्मी के दिनों में तपती दोपहर में राहगीर को शीतल पेयजल मिलने पर सूकून मिल जाता है।शीतल पेयजल पिलाने का काम सबसे बडा पुण्य का काम है। बरसात के दिनो मे क्षैत्र में पर्यावरण संतुलन के लिए चारो तरफ पेड लगाकर ग्रीन कोरिडोर बनाया जायेगा। विधायक मनीष यादव ने कहा कि भामाशाह द्वारा अपने पूर्वजों की याद मे वाटरकूलर लगाना श्रेष्ठ कार्य है।सामान्य दिनों में अस्पताल में बड़ी संख्या की भीड़ रहती हैं। रोज बाहर से भी काफी संख्या में मरीज यहां आते हैं। ऐसे में पेयजल यंत्र लग जाने से उन्हें शुद्ध पानी की सुविधा मिलेगी। इस मौके पर पूर्व चैयरमैन प्रेम देवी जाट, भगवान सहाय टेलर, पूर्व पार्षद जवाहर तिवाडी, राजेंद्र पलसानियाँ, हनुमान सैनी, पूर्व उपसरपंच गंगाराम कुमावत, सुभाष गोयल, नरेंद्र मामोडिया, महेंद्र अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, पं.स.सदस्य समदाराम गुर्जर, समदाराम गुर्जर, सुल्तान यादव, हेमचंद जाट, अशोक पूनिया, अर्जुन सैनी, जितेंद्र शर्मा, मुकेश खुडानिया, निहाल पलसानिया, मुकेश खुडानिया आदि मौजूद रहे।