शहर के उप जिला अस्पताल के विकास व सुविधाओं के लिए भामाशाहों ने की 22 लाख की घोषणा
जाफर लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा शहर के राजकीय उप जिला अस्पताल में विधायक मनीष यादव के मुख्य आतिथ्य में भामाशाहों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें उप जिला अस्पताल की कायापलट करने के लिए भामाशाहों ने लगभग 22 लाख की घोषणा की। विधायक मनीष यादव ने कहा कि भामाशाहों के सहयोग से शाहपुरा उपजिला अस्पताल को प्रदेश का नंबर वन अस्पताल बनाया जाएगा। भामाशाहों को प्रेरित करके और भी सहयोग लिया जाएगा। भामाशाहों ने कहा कि मरीजों को अस्पताल आने के बाद इलाज में कोई भी दिक्कत ना हो इसके लिए कोई भी उपकरण या व्यवस्था की जरूरत हो तो कभी भी दिन रात अस्पताल प्रशासन भामाशाहों को बताये हम सब तैयार है। भामाशाहों ने विश्वास दिलाया कि उपजिला अस्पताल को निजी अस्पताल की तरह आधुनिक सुविधाओं युक्त अस्पताल बनाया दिया जायेगा। शाहपुरा उपजिला अस्पताल पीएमओ डाँ के. वर्मा के निर्देश पर कार्यवाहक प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाँ मदनलाल कलवानियाँ, नोडल प्रभारी डाँ मनीष रूंडला के सानिध्य में मिटिंग का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान भामाशाह जुगलकिशोर मोदी ने पांच लाख की राशि के दो पुरूष शौचालय, रामावतार खंडेलवाल व धीरज कुमार शर्मा ने पांच लाख की राशि से दो महिला शौचालय, बाबूलाल चुडला ने पर्ची काउंटर के सामने व भंडारगृह में छाया व्यवस्था के लिए 4.60 लाख, रोहिताश रूंडला दो एसी व वाटर कूलर के लिए 1.60 लाख, प्रमोद कुमार शर्मा ने वाटर कूलर के लिए 60 हजार, विनोद कुमार अग्रवाल ने डेजर्ट कूलर के लिए 18 हजार, बाबूलाल बल्लीवाल ने दो डेजर्ट कूलर के लिए 36 हजार, विनय शर्मा ने कार्डियक मशीन के लिए 45 हजार, राजेन्द्र पलसानिया ने ईसीजी मशीन के लिए 40 हजार, कैलाश मीणा ने तीन व्हील चेयर के लिए 18 हजार,अशोक पूनिया ने दो व्हील चेयर के लिए 12 हजार, नाथूलाल सैनी ने तीन स्ट्रेक्चर व 10 कूलर के लिए 72 हजार, बाबूलाल योगी व महेन्द्र अग्रवाल ने एक-एक ट्रॉली के लिए 15 -15 हजार, प्रेमदेवी व राजेन्द्र शर्मा ने 10 -10 कुर्सी के लिए 30-30 हजार, विजय शर्मा ने 20 पंखों के लिए 30 हजार, जगदीश कुमावत ने 10 कूलर के लिए 60 हजार, जगदीश सोनी ने पांच कूलर के लिए 30 हजार, साधुराम यादव व सुल्तान यादव ने एनेस्थेसिया मशीन के लिए 50 हजार, शंकरलाल मालाकार, प्रभुदयाल, रामनारायण सैनी ने अन्य व्यवस्था के लिए 11-11 हजार सहित कुल 22 लाख का सहयोग देने की घोषणा की। इस पर विधायक ने सभी भामाशाहों का आभार जताया।