जाफर लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर। थाना परिसर में गुरुवार को थाना प्रभारी की अध्यक्षता में विभिन्न मुद्दों को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार यादव पुलिस निरीक्षक द्वारा सीएलजी मीटिंग में होली का त्योहार धुलंडी मेले तथा रमजान में ईद के त्योहार पर सभी समुदाय को शांति विश्वास सौहार्द से मनाने हेतु हिदायत की गई तथा लोकसभा चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत करने के लिए एप डाउनलोड करवा कर जानकारी दी गई।
वहीं कई ग्रामीणों ने अवगत करवाया है कि शराब के ठेके 8 बजे के बाद भी धड़ल्ले से खुले रहते हैं जिसके कारण असामाजिक तत्व आए दिन ठेके पर जमावड़ा लगाकर खड़े रहते हैं। जिससे रास्ते में आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जो कि आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा व गाली गलौज भी करते रहते हैं।
थाना प्रभारी ने सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर आमजन को हेलमेट पहनकर वाहन चलाने व ओवरलोड वाहन नहीं चलाने की अपील की।
थाना प्रभारी राजेंद्र यादव ने लोगों से अपील की लोकसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता का पालन करे।
इस अवसर पर मनोहरपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेंद्र गुर्जर, भामाशाह मामराज जांगिड़, समाज सेवी अब्दुल हमीद, भामाशाह डी के सोनी, संपूर्णानन्द शर्मा, ऐडवोकेट अशोक व्यास, ओमप्रकाश कसाना, हनुमान सहाय जाट, कन्हैयालाल जाट, जगदीश यादव, जय राम गुर्जर, मालीराम पटेल, विपुल लाटा, राहुल जोशी आदि मौजूद रहे।