पीपलू में आकाशीय बिजली गिरने से चार कर्मचारी हुए अचेत
अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। कस्बे में करीब दोपहर 12 बजे अचानक मौसम पलटा तथा बारिश के साथ चने के आकार के ओले गिरने लगे। इसी दौरान आकाश में तेज गर्जना हुई तथा पंचायत समिति पीपलू पर आकाशीय बिजली गिरने से चार कर्मचारी अचेत हो गए। बिजली मीटर के तार टूट गए। कार्यालय की दीवारों से प्लास्तर उखड़ा हुआ नजर आया, दीवारों में  दरार आ गई। पंचायत समिति में मौजूद स्टॉफ चारों कर्मचारियों को लेकर पीपलू सामुदायिक अस्पताल पहुंचे। जहां पहुंचते-पहुंचते दो कर्मचारियों को होश आ गया। वहीं दो अन्य को भर्ती कर लिया गया। उन्हें भी करीब 15 से 20 मिनट बाद होश आ गया। करीब डेढ़ घंटे बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। 

प्रत्यक्षदर्शी ग्राम विकास अधिकारी संघ अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह राजावत ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 12.20 पर तेज धमाके के साथ आग का गोला दिखाई दिया। पंचायत समिति में लगे मीटर सहित कई स्थानों से बिजली लाइन के तार टूट गए। धमाके से कार्यालय में मौजूद करीब 30 से अधिक कार्मिक, ग्राम विकास अधिकारी सहम गए तथा एक मिनट के लिए पूरी तरह से सन्नाटा छा गया। इसके बाद सभी इधर-उधर बिजली गिरने सहित कहां क्या हुआ को देखने लगे तो कार्यालय में बैठकर कम्प्यूटर पर कार्य कर रहे कनिष्ठ सहायक रामपाल सैनी (35), कम्प्यूटर ऑपरेटर जीतराम चौधरी (23), उमेश कुमार सैनी (27), संस्थापन शाखा के मुकेश कुमार बैरवा (44) अर्थिंग आने से अचेत होते दिखाई दिए। चारों कार्मिक को तुरंत पीपलू अस्पताल लेकर पहुंचे। 

सूचना पर पीपलू पंचायत समिति प्रधान रतनी देवी चंदेल, पंचायत समिति सदस्य भरतलाल यादव, तहसीलदार इन्द्रजीतसिंह चौहान, कार्यवाहक विकास अधिकारी आरडी विजय मौके पर पहुंचे तथा चिकित्सकों से कार्मिकों की हालात को लेकर जानकारी ली। चिकित्सकों ने सभी के हालात खतरे से बाहर बताए तथा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। 

प्रधान कक्ष में हल्का सा प्लास्तर उखड़ कर गिरा

इस हादसे के दौरान पंचायत समिति प्रधान कक्ष में रोशनदान (खिड़की) के यहां से हल्का से प्लास्तर उखड़ कर गिर गया। वहीं बिजली लाइन पूरी तरह से जल गई। जानकारों की माने तो आकाशीय बिजली विद्युत लाइन में प्रवाहित हो गई जिससे बड़ा हादसा टल गया अन्यथा जान-माल की बड़ी हानि हो सकती थी। 

ग्राम विकास अधिकारी संघ की थी बैठक

शुक्रवार को पंचायत समिति कार्यालय के यहां ग्राम विकास अधिकारी संघ की बैठक होने से 15 से अधिक ग्राम विकास अधिकारी सहित पंचायत समिति के करीब 15 कार्मिक वहां मौजूद थे। अचानक बारिश शुरु होने से कुछ कार्मिक कार्यालय में बैठकर कार्य कर रहे थे। वहीं कुछ कार्मिक बाहर की तरफ कुर्सी लगाकर बैठे हुए थे। इसी दौरान अचानक से यह तेज धमाका हुआ तो सभी सहम उठे। हालांकि बड़ा हादसा टलने से सभी भगवान का शुक्रिया करते हुए नजर आए।