बढ़ते कार्डियक अरैस्ट का कारण क्या है?
लेखिका : स्वाती जैन

हैदराबाद

www.daylife.page 

हम कैसे अपने दिल को स्वस्थ रख सकते हैं या कार्डियक अरैस्ट से बचने के लिए अपनी दिनचर्या में किस तरह के बदलाव लायें। स्वास्थ्य के इन्हीं सब विषयों को लेकर और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए भारतीय महिला परिषद् सरोवर तेलंगाना के द्वारा यशोदा हॉस्पिटल के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हाइटेक सिटी वैशाली नगर के दिगम्बर जैन संत भवन में 24 मार्च को आयोजित किया गया जिसमें यशोदा हॉस्पिटल के वरिष्ठ डाक्टरों के माध्यम से लगभग 250 लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराकर शिविर का लाभ उठाया।

स्वाती जैन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस मौके पर बच्चों व बड़ों के लिए नेत्र परीक्षण, दंत परीक्षण व फ्री हीयरिंग स्क्रीनिंग कैम्प भी आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई और आये हुए अतिथि डॉक्टरों का महिला परिषद ने स्वागत किया। इसके बाद कार्डियोलॉजिस्ट डॉ काला जितेंद्र जैन ने कार्डियक अरैस्ट पर अपनी बात रखी तो वहीं पीडियाट्रिक डॉ रविन्द्र गौड़ ने बच्चों की वैक्सीन के बारे में सबको जानकारी दी। 

इसके अलावा बच्चों के संपूर्ण और बेहतर विकास को देखने के लिए डेवलपमेंट स्क्रीनिंग कैंप हुआ कि कहीं किसी बच्चे की सीखने की क्षमता कम तो नहीं है या फिर वह अकेलेपन और किसी दूसरी तरह की परेशानी से तो नहीं जूझ रहा। लब्बोलुआब यह है कि समाज और अन्यतर समाज के सभी लोगों ने इसका भरपूर फायदा उठाया। इस मौके पर परिषद की प्रांतीय अध्यक्ष शिल्पा नवनीत जैन के साथ सभी बोर्ड मेंबर्स, मंदिर कमेटी के सभी सदस्य और इसी परिवार की सदस्य जनरल फिजिशियन डॉ शिवानी जैन व  वैशाली नगर के अध्यक्ष शास्त्री जी उपस्थित थे। शिविर में आये सभी डॉक्टर्स व स्टाफ के भोजन की व्यवस्था जैन किचन द्वारा की गयी। (लेखिका का अपना अध्ययन एवं अपने विचार हैं)