जयपुर। फाइव स्टार होटल में आयोजित रीजन कॉन्फ्रेंस "रजिता" में लायंस क्लब विद्याधर नगर को कई सेवा कार्यों के लिए रीजन चेयरपर्सन कुसुम सोगानी द्वारा विभिन्न पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। क्लब ने बैनर प्रेजेंटेशन का भी प्रथम पुरुस्कार जीता। क्लब की थीम नारी शशक्तिकरण थी। क्लब की ओर से अध्यक्ष पंकज पुलासारिया व सचिव पवन अग्रवाल ने पुरस्कार प्राप्त किए। समारोह में लायंस इंटरनेशनल की कई बड़ी विभूतियां भी शामिल हुई।
रीजन कॉन्फ्रेंस में लायंस क्लब विद्याधर नगर को मिले कई पुरुस्कार
www.daylife.page