जयपुर। मरुधर माथुर समाज की ओर से फ़ॉगोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाज के संरक्षक शिवचंद, उपाध्यक्ष पीआर राय, संस्थापक सचिव अमर प्रकाश ने राधा कृष्ण की विधिवत पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
सचिव सुदेश रूप राय ने बताया की सर्वप्रथम राधा कृष्ण (प्रिया एवं रोमल) द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया, इसके बाद रिया राय कौम्या राय, रिशा माथुर, प्रीति एवं बरखा द्वारा प्रस्तुत नृत्य और भजन ने श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
इसके अलावा लखपत, निरंजन, किशोर दयाल, कोला, अनुपमा, कीर्ति, अलका, शशि द्वारा प्रस्तुत होरीया को खूब सराहा गया। सभी महिलाओं ने राधा कृष्ण की जोड़ी के साथ जमकर डांस किया एवं फूलों की होली खेली। अपने विशेष अंदाज़ में कार्यक्रम का संचालन डॉ विजयलक्ष्मी माथुर ने किया, जिसकी सभी ने सराहना की।
इस अवसर पर अशोक, दीपक, प्रमोद, पंकज, मोहित, मुकेश, दिनेश, मुरली मनोहर, आदि उपस्थित थे। अंत में लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाने के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया।