www.daylife.page
टोंक। जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराधियों की धरपकड एंव लोकल एंव माईनर एक्ट की कार्यवाही के दौरान निवाई क्षेत्र में वृत्ताधिकारी, महावीर सिंह एवं हरिराम थानाधिकारी निवाई के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते थाना निवाई क्षैत्र के ग्राम डांगरथल में सार्वजनिक जगह पर जुआं (ताष-पत्ती) खेलते हुए दो आरोपी नन्दकिशोर पुत्र सीताराम जाति स्वामी उम्र 48 साल, गणेष पुत्र बद्रीलाल जाति ब्राह्मण उम्र 47 साल दोनो निवासी डांगरथल, निवाई जिला टोंक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जुआ राशि 11120/- रूपये जप्त की गई। आरोपियों के विरूद्ध आरपीजीओ में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।