मनोहरपुर में शराब के 94 पव्वे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार


जाफर लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध देशी शराब के 94 पव्वे के साथ दो आरोपी व एक स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार।

थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर उमेशचंद्र दत्ता तथा जिला पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह  जिला जयपुर ग्रामीण द्वारा चुनाव आयोग की गाईड लाईन के अनुसार लोक सभा चुनाव 2024 के मध्यनजर अवैध मादक पदार्थ व शराब तस्करी की रोकथाम व 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत वांछित अपराधियो की धरपकड हेतू विशेष अभियान हेतू प्राप्त निर्देशो की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद एवं वृताधिकारी वृत शाहपुरा उमेश निठारवाल के सुपर विजन में थाना मनोहरपुर के मुलाजमानो की विशेष टीम का गठन कर निम्न कार्यवाही की गई।

दिनाक़  17 मार्च 2024 को जरिये मुखबीर इतला मिली की ग्राम टोडी मे एक फैक्ट्री के पास एक व्यक्ति अवैध शराब बैच रहा है। जिस पर थाना मनोहरपुर से गठीत टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये ग्राम टोडी में पहुँचे जहाँ पर मुखबीर खास के हुलिये का व्यक्ति पुलिस जाप्ता को देखकर भागने लगा जिसको बमुश्किल पिछा कर पकडा व आरोपी प्रताप सिह पुत्र श्री मदन सिह जाति राजपुत उम्र 32 साल निवासी टोडी की ढाणी थाना मनोहरपुर के पास मिले कट्टे को चेक किया गया तो कट्टे मे देशी सादा मदिरा के 48 पव्वे मिले तथा वही दिनांक 17.मार्च 2024 को मुखबीर खास की इतला मिली की कस्बा मनोहरपुर मे गंगा माता मंदिर के पास अवैध शराब बैच रहा है जिस पर थाना मनोहरपुर से गठीत टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुये गंगा माता मंदिर के पास पहुँचे जहाँ पर मुखबीर खास के हुलिये का व्यक्ति पुलिस जाप्ता को देखकर हडबडा गया तथा भागने की कोशिश करने लगा जिसको पकड कर चैक किया गया तो मुल्जिम कैलाश बेनिवाल पुत्र बाबुलाल जाति रैगर उम्र 37 साल निवासी अम्बेडकर नगर मनोहरपुर के पास 46 पव्वे मिले जिस पर दोनो आरोपियों द्वारा अवैध शराब अपने कब्जे मे रखने का वैद्य लाईसेन्स नही था। जिससे पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। 

इसी प्रकार स्थायी वारन्टी अपराधियों की धरपकड़ हेतु मनोहरपुर द्वारा टीम का गठन कर अलग अलग स्थानो पर दबिश दी जाकर लम्बे समय से फरार रामचन्द्र सैनी पुत्र बिन्जाराम सैनी जाति माली उम्र 35 साल निवासी सिखवाल मैन बगीची के पास अजीतगढ थाना अजीतगढ जिला नीमकाथाना के खिलाफ न्यायालय द्वारा जारी स्थायी वारन्ट की पालना मे 01 वारन्टी को गिरफ्तार किया गया।